मुंबई। इस महीने हॉलीवुड फिल्म ‘बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस’ रिलीज होने वाली है, जिसके बारे में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने कहा है कि अगर यह फिल्म के भारत में बनी, तो उसमें वह सुपरमैन की भूमिका निभाना चाहेंगे।
करण ने कहा, “मैं ‘बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस’ की रिलीज को लेकर रोमाचिंत हूं। मैं चाहता हूं कि यह फिल्म भारत में भी बने, जिसमें मैं सुपरमैन का किरदार निभाना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा सुपरमैन का फैन रहा हूं। एक व्यक्ति खुद की तुलना सुपरमैन से कर सकता है, क्योंकि वह कभी किसी प्रॉप या कॉस्ट्यूम्स का इस्तेमाल नहीं करता। वह सुपरहीरो के रूप में पैदा हुआ और एक सामान्य व्यक्ति भी यही महसूस करना चाहता है कि उसके अंदर भी वह ताकत है।”
अभिनेता को इससे पहले फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में देखा गया था। (आईएएनएस)