मुम्बई। हाल ही में एक अवार्ड्स समारोह के दौरान कंगना रनौट का मजाक उड़ाने वाले फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता वरुण धवन और सैफ अली खान ने इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए माफी मांग ली है।
दरअसल,आईआईएफए 2017 अवार्ड्स समारोह के दौरान जब बेस्ट कॉमिक किरदार के लिए वरुण धवन को सम्मान देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया तो स्टेज पर मौजूद करण जौहर और सैफ अली खान ने भाई भतीजावाद पर संवाद करते हुए कंगना रनौट पर चुटकी ली थी।
जब करण जौहर ने IIFA 2017 मंच से कहा, कंगना नहीं बोले तो ही अच्छा!
इसके बाद करण जौहर, वरुण धवन और सैफ अली खान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। सोशल मीडिया का प्रभाव हर कोई जानता है और समझता है। शायद इसलिए ही सितारों ने बिना देरी के क्षमा मांग ली।
नतीजन, वरुण धवन ने ट्विट करते हुए कहा, ‘आईआईएफए के मंच पर प्रदर्शन करना काफी मजेदार रहा। लेकिन, इस दौरान मेरे द्वारा कहे किसी शब्द से यदि कोई आहत हुआ है, तो मैं क्षमा चाहता हूं।’
वहीं, करण जौहर ने एक टेलीविजन से बातचीत करते हुए कहा, ‘वो मेरे दिमाग से निकला आइडिया था, वो केवल एक मजाक था, यदि किसी को इसके कारण ठेस पहुंची हो तो माफी चाहता हूं।’
इस मामले में सैफ अली खान ने कहा, ‘मैं कंगना रनौट को पसंद करता हूं, और मैं उनकी प्राप्तियों की सराहना करता हूं। यह केवल एक मजाक था और हमारा इरादा किसी का दिल दुखाने का बिलकुल नहीं था। यदि ऐसा हुआ है तो माफी चाहता हूं।’
हालांकि, फिल्म समारोह में सितारों का मजाक उड़ाना आम सी बात है। लेकिन, अब तक समारोह में लगभग चुटकियां सितारों की फिल्मों को लेकर ली जाती रही हैं। किसी पर ऐसे व्यक्तिगत वार नहीं किया गया था और विशेषकर जब मामला विवाद का रूप धारण कर चुका हो।
More News
- हसीना पार्कर का ट्रेलर – मुम्बई में भाई तो बहुत बने पर आपा सिर्फ एक
- कैंसर पीड़ित एक्टर सीताराम पंचाल ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार
- जब करण जौहर ने IIFA 2017 मंच से कहा, कंगना नहीं बोले तो ही अच्छा!
- आज से शुरू होगी बॉक्स ऑफिस पर ‘जिज्ञासु’ जग्गा जासूस की अग्िनपरीक्षा
- क्या लाइव चैट सेशन को हिट करने के लिए नरगिस फाखरी ने शेयर की सेक्सी फोटो?
- पक्की ख़बर! सलमान खान को आॅन स्क्रीन डांस सिखाएंगी जैकलीन फर्नांडीज














