Saturday, December 21, 2024
HomeGossip/Newsक्‍या करीना कपूर को फिल्‍म के लिए मिला 6 करोड़ का ऑफर?

क्‍या करीना कपूर को फिल्‍म के लिए मिला 6 करोड़ का ऑफर?

मुंबई। की एंड का अभिनेत्री करीना कपूर मां बनने के बाद अपनी दूसरी अभिनय पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं और ख़बर है कि सैफ अली खान की पत्‍नी करीना कपूर को अगली फिल्‍म के लिए 6 करोड़ रुपये ऑफर हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक करीना कपूर को हाल ही में इस नये प्रोजेक्‍ट के लिए अप्रोच की गई है। इस फिल्‍म में अभिनेत्री को अपनी ही उम्र का महत्‍वपूर्ण किरदार अदा करना है। कहा जा रहा है कि यदि डील फाइनल होती है तो करीना कपूर को 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

फिलहाल, अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए तैयारी कर रही हैं, जो अभिनेत्री ने मां बनने से पहले साइन की थी। फिल्‍म में सोनम कपूर और स्‍वरा भास्‍कर भी मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म का निर्माण अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर कर रही हैं।

इससे पहले चर्चा थी कि करण जौहर करीना कपूर को लेकर फिल्‍म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन, बाद में सैफ अली खान ने इस ख़बर को सिरे से खारिज कर दिया।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments