मां बनने के बाद बहुत सी फिल्म अभिनेत्रियों का कैरियर खत्म हो जाता है। लेकिन, करीना कपूर का कैरियर शादी करने और मां बनने के बाद उड़ान भर रहा है। एक के बाद एक फिल्म की शूटिंग निपाट रही करीना कपूर को एक अंतरराष्ट्रीय मैगजीन ने कवर फोटोशूट के लिए काफी मोटी रकम भुगतान की है, जो शायद ही किसी अभिनेत्री को मिली हो।
जानकारी के अनुसार अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग में व्यस्त करीना कपूर ने एक इंटरनेशनल मैगजीन ‘आसियाना इंटरनेशल’ के कवर के लिए शूट के लिए फोटोशूट कराया है। करीना को इस फोटोशूट के लिए कथित तौर पर 30 से 40 लाख रुपए भुगतान किया है, जो इससे पहले कभी किसी को नहीं मिला।
कैरियर फ्रंट की बात करें तो अंग्रेजी मीडियम में करीना कपूर एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। हाल ही में करीना कपूर ने डांस रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के साथ अपना टीवी डेब्यू किया है। बता जा रहा है कि इस शो पर जज बनने के लिए करीना कपूर ने काफी मोटी रकम ली है।
इसके अलावा करीना कपूर अक्षय कुमार के साथ गुडन्यूज नामक फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएंगी और साथ ही करण जौहर की मुगल-ड्रामा फिल्म ‘तख्त’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं।
Kareena Kapoor Khan, Dance India Dance, Angrezi Medium, Veere Di Wedding, Asiana International, Kareen Kapoor Photoshoot, Taimur Ali Khan, Sail Ali Khan,