अजय देवगन के साथ काम करेंगी ‘बेबो’

0
189

भले ही लंबे समय से करीना कपूर ने कोर्इ बड़ी हिट फिल्म नहीं दी। मगर, करीना कपूर ख़ान के सितारे आज भी चमक रहे हैं।

करीना कपूर  की ‘उड़ता पंजाब’ एवं ‘की एंड का’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे उनके ‘फैन्स’ के लिए अच्छी ख़बर है कि करीना कपूर अजय देवगन के साथ बादशाहो में काम कर सकती हैं।

मिलन लथुरिया अपनी फिल्म ‘बादशाहो’ में करीना कपूर को लेने की सोच हैं। हालांकि, पहले श्रुति हसन एवं लीजा हेडन को लेने की बात चल रही थी। वैसे भी करीना कपूर ‘की एंड का’ के ट्रेलर में जबरदस्त लग रही हैं। किसी का भी मन बदल सकता है।