मुम्बई। चर्चा थी कि करीना कपूर वीरे दी वेडिंग नामक फिल्म से बाहर जाने जा रही हैं। मगर, फिल्म निर्माता रिया कपूर ने इस तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
रिया कपूर ने एक मीडिया वार्ता के दौरान स्पष्ट किया कि करीना कपूर उनकी फिल्म का हिस्सा हैं और करीना कपूर अक्टूबर में फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए शूटिंग शुरू करेंगी।
सूत्रों की मानें तो करीना कपूर दिसंबर में मां बनने जा रही हैं। ऐसे में यदि अक्टूबर में करीना कपूर फिल्म की शूटिंग करेंगी तो उसकी गर्भावस्था स्क्रीन पर साफ झलकेगी।
अब सवाल उठता है कि कहीं करीना कपूर वीरे दी वेडिंग में एक गर्भवती महिला की भूमिका में नजर तो नहीं आने वाली? हो सकता है कि करीना कपूर का किरदार उनकी गर्भावस्था को ध्यान में रखकर लिखा गया हो।
फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होनी थी, लेकिन हो न सकी। हालांकि, करीना कपूर पहले से अधिक खूबसूरत नजर आने लगी हैं।