मुंबई | अभिनेत्री करीना कपूर ने यह खुलासा किया कि आगामी फिल्म ‘की एंड का’ के प्रचार के चलते वह इस बार होली नहीं मनाएंगी।
करीना ने कहा, “इस साल में होली नहीं खेलूंगी। मैं परिवार के साथ डिनर कर सकती हूं लेकिन होली नहीं खेलूंगी, क्योंकि मैं फिल्म के प्रचार पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं। फिल्म रिलीज होने में एक सप्ताह बाकी है जो मेरे लिए बहुत जरूरी है।”
आर. बल्की के निर्देशन में करीना महत्वकांशी करियर उन्मुक्त महिला के किरदार में हैं और वह ऐसे व्यक्ति से शादी करतीं है जो एक घरेलू पति हैं।
फिल्म में करीना के पति की भूमिका अर्जुन कपूर निभा रहे हैं, इसमें पति पत्नी के संबंधो को नए तरीके से दिखाया गया है।
फिल्म ‘की एंड का’ 1 अप्रैल को रिलीज होगी। (आईएएनएस)