मुंबई। अभिनेता कै कै मेनन देश में आपातकाल के दौर पर आधारित नवनीत बहल निर्देशित फिल्म ‘सन पचहत्तर’ में नजर आएंगे।
फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने सन पचहत्तर को प्रमोट करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है। फिल्म के नायक कै कै मेनन मोबाइल फोन के जरिये प्रशंसकों से जुड़ रहे हैं।
फिल्म की अनूठी प्रचार नीति के तहत कुछ लोगों को एक नंबर से फोन आता है। इसके बाद उन्हें एक लिंक मिलता है, जो मेनन की एक वीडियो के साथ खुलता है। इसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए संदेश रिकॉर्ड किए हैं।
बयान के मुताबिक, “मार्केटिंग टीम का यह शानदार विचार है। हमने मेनन के साथ वीडियो शूट किया, जिसमें वह फिल्म के बारे में नहीं, बल्कि लोगों से यह पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि भारत में पहली बार मोबाइल फोन कब आया?”
उन्होंने कहा, “यह एक नई पहल है जिसका मुझे नहीं लगता कि इससे पहले बॉलीवुड फिल्मों के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया। मुझे यकीन है कि यह वीडियो दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेगा।”
फिल्म ‘सन पचहत्तर’ का निर्देशन ‘तमंचे’ का निर्देशन करने वाले नवनीत बहल ने किया है।
-आईएएनएस