मुंबई। बरेली की बर्फी की सफलता के बाद कृति सैनन के कैरियर ने एक बार फिर से उड़ान भरना शुरू कर दिया है। अर्जुन पटियाला के बाद कृति सैनन साजिद नाडियाडवाला के बैनर की सुपरहिट फिल्म सीरीज हाउसफुल की अगली किश्त में नजर आएंगी।

साजिद खान के निर्देशन में बनने जा रही हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल के बाद कृति सैनन का प्रवेश भी हो चुका है।
साजिद नाडियाडवाला के बैनर की फिल्म हीरोपंती से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने वाली कृति सैनन हाउसफुल 4 का हिस्सा बनकर रोमांचित और उत्साहित हैं।

इस बारे में बात करते हुए अभिनेत्री कृति सैनन कहती हैं कि हाउसफुल 4 के कलाकारों की टोली में शामिल होना घर वापसी जैसा लग रहा है क्योंकि मैंने अपने फिल्मी सफर का आरंभ साजिद नाडियाडवाला की निगरानी में शुरू किया था। तब से, वह हमेशा मेरे साथ रहे हैं और मुझे मार्गदर्शन देते आएं हैं। उनके साथ फिर से काम करने के लिए मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं और सफल हाउसफुल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन कर उत्साहित हूं।’
— अनिल बेदाग की रिपोर्ट












