मुम्बई। आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म बधाई हो की शुटिंग मुकम्मल हो चुकी है। फिल्म बधाई हो की शूटिंग खत्म होने की खुशी पर फिल्म यूनिट की ओर से सेट पर जश्न मनाया गया।
जंगली पिक्चर्स निर्मित फिल्म बधाई हो की शूटिंग संपन्न कार्यक्रम में अभिनेता आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा थिरकते हुए नजर आए।
फिल्म’बधाई हो’ एक नए युग के परिवार की कहानी है, जो अप्रत्याशित खबरों का सामना करता है, और उनसे निजात पाने के लिए संघर्ष करता है।
फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है, जो विज्ञापन दुनिया का जाना पहचाना चेहरा हैं। अमित शर्मा 1,000 से अधिक विज्ञापन फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, जिनमें से गूगल रीयूनियन और कश्मीर पर्यटन पर आधारित एक छोटी फिल्म भी शामिल है।
— अनिल बेदाग की रिपोर्ट