Home Gossip/News सलमान खान की तबीयत ख़राब, बिग बॉस से बनाई दूरी

सलमान खान की तबीयत ख़राब, बिग बॉस से बनाई दूरी

0
सलमान खान की तबीयत ख़राब, बिग बॉस से बनाई दूरी
Image Source : twitter.com/@BeingSalmanKhan

फिल्‍म अभिनेता सलमान खान की तबीयत ठीक न होने की ख़बर मिली है। सलमान खान को डेंगु होने की पुष्टि हुई है। डॉक्‍टरों ने सलमान खान को आराम करने की सलाह दी है।

Salman Khan Big Boss
Image Source: twitter.com/@BeingSalmanKhan

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान की तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है। जल्‍द ही स्‍वस्‍थ हो जाएंगे। साथ ही सुनने में आया है कि अगले कुछ हफ्तों तक सलमान खान किसी भी प्रोजेक्‍ट की शूटिंग नहीं करेंगे।

इसका असर बिग बॉस के 16वें सीजन पर भी पड़ता दिख रहा है। सलमान खान के बीमार पड़ने के कारण बिग बॉस के 16वें सीजन को करण जौहर होस्‍ट करेंगे।

इसके अलावा किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग भी प्रभावित होने की सूचना मिली है क्‍योंकि सलमान खान वर्तमान समय में किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग भी कर रहे थे।

सूत्रों की मानें तो सलमान खान की स्‍पेशल रिक्‍वेस्‍ट पर करण जौहर बिग बॉस को होस्‍ट करने के लिए राजी हुए हैं। सलमान खान और करण जौहर का दोस्‍ताना काफी पुराना है।