फिल्म अभिनेता सलमान खान की तबीयत ठीक न होने की ख़बर मिली है। सलमान खान को डेंगु होने की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने सलमान खान को आराम करने की सलाह दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान की तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है। जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। साथ ही सुनने में आया है कि अगले कुछ हफ्तों तक सलमान खान किसी भी प्रोजेक्ट की शूटिंग नहीं करेंगे।
इसका असर बिग बॉस के 16वें सीजन पर भी पड़ता दिख रहा है। सलमान खान के बीमार पड़ने के कारण बिग बॉस के 16वें सीजन को करण जौहर होस्ट करेंगे।
इसके अलावा किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग भी प्रभावित होने की सूचना मिली है क्योंकि सलमान खान वर्तमान समय में किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग भी कर रहे थे।
सूत्रों की मानें तो सलमान खान की स्पेशल रिक्वेस्ट पर करण जौहर बिग बॉस को होस्ट करने के लिए राजी हुए हैं। सलमान खान और करण जौहर का दोस्ताना काफी पुराना है।