मुंबई। अभिनेता कुणाल कपूर आगामी फिल्म ‘वीरम’ में एक अलग अंदाज में नजर आएंगे। सिख खिलाड़ी की तरह उनके सिर पर छोटी सी जूड़ी होगी। कुणाल ने कहा, “मैंने नई फिल्म ‘वीरम’ में ऐसा किया है, जो मजेदार है। मैं इसे अब अगली फिल्म के लिए ही कटवाऊंगा।”
Twisted #hipsterhair #manbunbraid pic.twitter.com/eb0zDskTVA
— kunal kapoor (@kapoorkkunal) February 29, 2016
कुणाल को 2006 की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में असलम के रूप में याद किया जाता है, फिल्म ‘वीरम’ में वह एक योद्धा के रूप में नजर आएंगे। कुणाल अकेले ऐसे कलाकार नहीं हैं, जिन्होंने अपने बाल बड़े किए हैं। ऐसा करना आजकल चलन में है।
बॉलीवुड और हॉलीवुड में फरहान अख्तर, बॉबी देओल, ब्रैडली कूपर और जैसन मोमोआ को भी इस अंदाज में देखा गया है। (आईएएनएस)