मुंबई। अभिनेता सलमान खान का ‘दुष्कर्म की शिकार महिला जैसा महसूस’ करने वाले विवादस्पद बयान पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। इस पर अब अभिनेत्री लीजा रे ने भी आगे आकर चुटकी ली है। हालांकि, लीजा रे इस बयान को लेकर निरंतर सलमान खान का विरोध करती आ रही हैं।
सलमान 17वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) समारोह में शामिल हुए हैं। मैड्रिड में आयोजित समारोह में अभिनेता ने अपने इस बयान के लिए माफी नहीं मांगी, लेकिन कहा कि बेहतर है कि वह कम बात करें।
लीजा रे ने आईफा संवाददाता सम्मेलन की एक फोटो साझा की है, जो एक बॉलीवुड समाचार प्रकाशित करने वाली वेबसाइट से ली गई है। इस फोटो को मोर्फ किया गया है, जिसमें सलमान खान के साथ शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, फरहान अख्तर और सोनाक्षी सिन्हा को खड़े हुए दिखाया गया है।
इस फोटो में सलमान के अलावा सभी कलाकारों के असली चेहरों को अपने मुंह को बंद किए हुए बंदरों के चेहरों के साथ बदला गया है। सलमान खान के इस विवादस्पद बयान पर बॉलीवुड ने अपने विचारों को साफ-सुथरे रूप से प्रस्तुत किया है।
कंगना रनौत और अनुराग कश्यप जैसी हस्तियों ने आगे आकर बिना किसी संकोच के अपने विचार साझा किए हैं, लेकिन कई सितारों ने इस पर चुप्पी साधी हुई है।
सलमान खान के इस बयान पर विवाद बढ़ते देख हमेशी की तरह उनके पिता और दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान अपने बेटे के बचाव में आए।
सलीम खान ने सलमान के बयान पर माफी मांगी और कहा कि उनका कुछ गलत करने का इरादा नहीं था।
-आईएएनएस