मुंबई। भारतीय- कनेडियन मॉडल, अभिनेत्री और टीवी अदाकारा लीजा रे सोशल मीडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संदेश देते हुए लिखा कि लड़कियों को निपुणता नहीं, बल्कि बहादुरी सिखानी चाहिए।
‘कसूर’, ‘वाटर’ और ‘बॉलीवुड/हॉलीवुड’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री लीजा रे ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “लड़कियों के निपुणता नहीं, बहादुरी सिखाओ। किसी और का अनुसरण करने के बजाय अपनी खुद की लिखी स्क्रिप्ट पर अमल करें।”
Teach girls bravery, not perfection. Let’s make a world in which they write their own script rather than follow anyone else’s #WomensDay2016
— Lisa Ray (@Lisaraniray) March 8, 2016
आगे लीजा लिखती हैं कि यदि आपको मेमो नहीं मिलता है, यह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, तो महिलाएं अपने आपको पहले से अधिक आरामदेह महसूस करें।
In case you didn’t get the memo:It’s International Women’s Day.Let your hair down ladies. #ArzanKhambatta #sculpture pic.twitter.com/w7D99xGN3q
— Lisa Ray (@Lisaraniray) March 8, 2016
मायलोमा (कैंसर) से जूझने के बाद, अभिनेत्री लीजा रे को हालिया रिलीज रोमांटिक फिल्म ‘इश्क फॉरएवर’ में देखा गया था, जिसमें वह खुफिया एजेंट की भूमिका निभाते नजर आई थीं।
संजय डायमा द्वारा निर्देशित फिल्म में रूही सिंह, कृष्णा चतुर्वेदी, जावेद जाफरी, जाकिर हुसैन और आरिफ जकारिया जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।