मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने अपनी शरारतों का जिक्र करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने 1990 की हिट फिल्म ‘दिल’ के सेट पर उन्होंने सुपरस्टार आमिर खान का हॉकी स्टिक लेकर पीछा किया था।
ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बातचीत करते हुए माधुरी ने अपनी एक शरारत का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, “मैंने ‘दिल’ के सेट पर हॉकी स्टिक लेकर उनका पीछा किया था, क्योंकि उन्हें मेरे साथ शरारत की थी।”
एक प्रशंसक ने जब उनसे पूछा कि उन्हें एक अभिनेत्री के तौर किससे प्रेरणा मिली, माधुरी ने कहा, “मुझे कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने प्रेरित किया है। जब भी मैं किसी का अच्छा काम देखती हूं, मुझे बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए मुझे किसी एक कलाकार ने नहीं, अच्छे काम ने प्रेरित किया है। यहां तक कि आज के युवा भी मुझे प्रेरित कर सकते हैं।”
माधुरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 की फिल्म ‘अबोध’ से की थी। वह पिछली बार 2014 में ‘गुलाब गैंग’ में दिखाई दी थीं।
-आईएएनएस