Home Trailer Talks देखिए कॉमिक एक्‍शन भरपूर डिशूम का ट्रेलर

देखिए कॉमिक एक्‍शन भरपूर डिशूम का ट्रेलर

0
देखिए कॉमिक एक्‍शन भरपूर डिशूम का ट्रेलर

मुम्‍बई। रोहित धवन निर्देशित डिशूम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्‍म डिशूम में मुख्‍य भूमिका जॉन अब्राहम, वरूण धवन, अक्षय खन्‍ना, जैकलीन फर्नांडीज निभा रहे हैं।

dishoom 2

फिल्‍म डिशूम की कहानी एक भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के किडनैप होने से शुरू होती है। विराट कोहली को सुरक्षित वापसी लाने की जिम्‍मेदारी जुनैद और कबीर के कंधों पर होगी।

ट्रेलर को काफी चटपटा बनाया गया है। संवाद काफी चुटीले हैं। मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के सैफ अली ख़ान और अक्षय कुमार की युगलबंदी याद आ जाएगी। जैकलीन फर्नांडीज का गेटअप काफी बेहतरीन है। वरुण धवन कॉमिक किरदार में जंच रहे हैं।

ट्रेलर में गीत शामिल नहीं किया गया। सिनेमाटोग्राफी काफी बेहतरीन है। एक अच्‍छी फिल्‍म की उम्‍मीद की जा सकती है। अक्षय खन्‍ना भी बेहतरीन किरदार में नजर आए। फिल्‍म डिशूम 29 जुलाई को रिलीज होगी।