अब त्रिभाषी फिल्‍म में नजर आएंगे सोनू सूद

0
206

मुंबई। भारत-चीन की फिल्म ‘कुंग फू योगा’ की शूटिंग पूरी करने के बाद अभिनेता सोनू सूद अब त्रिभाषी फिल्म अभिनेत्री की शूटिंग में जुट चुके हैं।

सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि इस त्रिभाषी फिल्म में फराह खान, प्रभुदेवा, और विजय के साथ शूटिंग बेहतरीन रही।

उन्होंने कहा, “मेरे सभी निर्देशकों ने बेहतर तरीके से मेरा निर्देशन किया। फराह खान, प्रभुदेवा और विजय के साथ इस आगामी त्रिभाषी फिल्म की शूटिंग मेजदार रही।”

sonu sood at abhinetri
सोनू ने तीनों के साथ अपनी एक सेल्फी भी साझा की, जिसमें सोनू एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। दरअसल, सोनू सूद प्रभुदेवा, तमन्‍ना भाटिया के साथ त्रिभाषी फिल्‍म अभिनेत्री कर रहे हैं, जो हिन्‍दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

फिल्‍म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्‍म है और फिल्‍म के इस साल रिलीज होने की संभावना है।

इस बीच सोनू सूद जल्द ही स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित बहुभाषी एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में दिखाई देंगे।

यह फिल्म भारत और चीन द्वारा सह-निर्मित है। इसमें अमायरा दस्तूर, दिशा पटनी, आरिफ रहमान और जैन कुमार जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

-आईएएनएस/Filmikafe