Home Hollywood + जुलिया रॉबर्ट्स को ‘वूमेन ऑफ द डीकेड’ उपाधि

जुलिया रॉबर्ट्स को ‘वूमेन ऑफ द डीकेड’ उपाधि

0
जुलिया रॉबर्ट्स को ‘वूमेन ऑफ द डीकेड’ उपाधि

लॉस एंजेलिस। स्पाइक टीवी अपने 10वें ‘गायज चॉइस’ पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री जुलिया रॉबर्ट्स को ‘वूमेन ऑफ द डीकेड’ उपाधि से सम्मानित करेगा।

वेबसाइट ‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक, रॉबर्ट्स के साथ अभिनता बेन अफलेक और मैट डैमन को भी ‘गायज ऑफ द डीकेड’ उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

julia roberts 003
अन्य विजेताओं में कोब ब्रायंट (एथलीट ऑफ द डीकेड), एन्ना केंड्रिक (हॉट एंड फनी अवॉर्ड) और गीगी हदीद (आर न्यू गर्लफ्रेंड) शामिल हैं।

स्पाइक का ‘गायज चॉइस’ पुरस्कार समारोह 2007 में शुरू हुआ था। पहले ये पुरस्कार वार्षिक आधार पर दिए जाते थे। लेकिन अपने 10वें समारोह में ‘गायज चाइस’ पूरे दशक के आधार पर ये पुरस्कार देगा।

समारोह यहां अगले महीने कलवेर शहर में आयोजित किया जाएगा।

-आईएएनएस