हैदराबाद। फिल्म निर्माता निर्देशक दिनेश विजन निर्देशित फिल्म राब्ता, जो 9 जून 2017 को रिलीज होने जा रही है, का रास्ता साफ हो चुका है क्योंकि मगधीरा निर्माता अल्लु अरविंद ने अदालत से केस वापस खींच लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में अल्लु अरविंद ने सुशांतसिंह राजपूत और कृति सैनन अभिनीत फिल्म राब्ता देखी। फिल्म राब्ता देखने के बाद गीता आर्ट्स ने अदालत से अपना केस वापस लेने का निर्णय लिया। वैसे इस मामले में आज अदालतीय आदेश आने की संभावना थी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों फिल्म राब्ता का ट्रेलर और प्रचार सामग्री देखने के मगधीरा निर्माताओं ने फिल्म राब्ता निर्माता निर्देशक पर नकल का आरोप लगाया था और अदालत में याचिका दायर कर फिल्म राब्ता की रिलीजिंग रोकने की अपील की थी।
लेकिन, ख़बर है कि चंदेरी के लेखक एसपी चेरी ने फिल्म मगधीरा के निर्माता निर्देशक पर उपन्यास की नकल कर फिल्म बनाने का आरोप लगाया है। मीडिया ख़बरों के अनुसार एसपी चेरी का कहना है कि निर्माता निर्देशकों ने मगधीरा उनके उपन्यास से प्रेरित होकर बनाई, जो 1998 में आंध्राभूमि में प्रकाशित हुआ था।