मुम्बई। बॉलीवुड आइटम सान्ग अदाकारा मलाइका अरोड़ा ख़ान अब ख़ान परिवार से अलग होने की ठान चुकी हैं। हालांकि, पिछले दिनों जब उनसे इस संबंध में सवाल किया गया था तो उन्होंने चुपी साध ली थी।
मगर, अब स्पॉटब्यॉयई डॉट कॉम की रिपोर्ट से एक बात तो साफ हो चुकी है कि तलाक के लिए मलाइका अरोड़ा ख़ान ने कानूनी सलाह लेना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, मलाइका अरोड़ा वंदना शाह नामक वकील से मिली, जो किताब भी लिखी चुकी हैं। मलाइका अरोड़ा ने आर्थिक अस्थिरता की बात कहते हुए तलाक रखने की मांग रखी है। हालांकि, यह मामला अदालती कार्रवाई के लिए कब जाएगा, यह कहना मुश्किल है।
कुछ दिन पहले बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम ने भी अपनी रिपोर्ट में कुछ इस तरह का उल्लेख किया था। रिपोर्ट का दावा था कि मलाइका अरोड़ा अरबाज ख़ान की असफलता से परेशान हैं। सलमान ख़ान की सफलता की छाया में जीवन गुजारना मलाइका अरोड़ा ख़ान को पसंद नहीं है। इसके अलावा, रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख भी था कि दबंग के मक्खी भाई मलाइका ख़ान से अधिक ध्यान परिवार देते हैं।
शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, सलमान ख़ान ने भी इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया था। मगर, उनकी चर्चा से भी सकारात्मक नतीजा नहीं मिला। उधर, कुछ रिपोर्ट का कहना है कि मलाइका अरोड़ा आजकल किसी अमीर भारतीय के संपर्क में हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करता है।