मुम्बई। जी हां, बॉलीवुड सनसनी मल्लिका शेरावत हाल ही में इटालियन एक्ट्रेस और मॉडल Monica Bellucci (मोनिका बेल्लूक्की) से मिली।
बता दें कि 2007 में मोनिका बेल्लूक्की को सोनिया गांधी के जीवन पर बनने वाली फिल्म सोनिया के लिए संपर्क किया गया था। लेकिन, यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई।
मोनिका बेल्लूक्की से मिलने के बाद अदाकारा मल्लिका शेरावत ने अपने ट्विटर खाते पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मोनिका बेल्लूक्की के साथ बड़ी प्यारी बातचीत हुई। क्या गजब की महिला हैं!! उसके चाम, उसकी सुंदरता और उसकी बुद्धिमत्ता को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।’
दरअसल, मल्लिका शेरावत इटालियन अदाकारा मोनिका बेल्लूक्की से कान फिल्म समारोह के दौरान मिली थीं और इस दौरान मोनिका बेल्लूक्की ने भारत की प्रशंसा करते हुए भारत घूमने की ख्वाहिश भी जाहिर की थी।