Home Gossip/News अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखेंगी मानुषी छिल्‍लर

अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखेंगी मानुषी छिल्‍लर

0
अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखेंगी मानुषी छिल्‍लर

साल 2017 में विश्‍व सुंदरी का खिताब जीतकर सुर्खियों में आने वाली मानुषी छिल्‍लर फिल्‍म जगत में प्रवेश करने जा रही हैं। मानुषी छिल्‍लर यश्‍राज बैनर के तले बनने जा रही फिल्‍म पृथ्वीराज में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।

इस फिल्‍म में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका अक्षय कुमार निभाने जा रहे हैं जबकि फिल्‍म का निर्देशन डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार मानुषी छिल्‍लर फिल्‍म पृथ्वीराज में संयोगिता का किरदार निभाएंगी, जो पृथ्वीराज की प्रेमिका है।

जारी एक प्रेस बयान में निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा, ‘संयोगिता बेहद खूबसूरत थी। सशक्‍त और आत्‍मविश्‍वासी संयोगिता के लिए हम किसी ऐसे चेहरे की तलाश कर रहे थे जो संयोगिता के व्यक्तित्व से मेल खा सके। हमने किरदार की हर अनिवार्यता मानुषी छिल्‍लर में पाई। हमने इस किरदार के लिए मानुषी छिल्‍लर को तय करने के लिए उसके काफी ऑडिशन लिए।‘

उधर, मानुषी छिल्‍लर ने पृथ्वीराज का हिस्‍सा बनने वाली खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं बहुत खुश और रोमांचित हूं। मेरा जीवन वास्तव में किसी परी की कहानी से कम नहीं रहा है। मिस इंडिया और उसके बाद मिस वर्ल्ड बनने से लेकर, अब मेरी पहली फिल्म के रूप में इतना बड़ा प्रोजेक्ट मिल रहा है, यह हमारे जीवन के एक नए, रोमांचक अध्याय की तरह है।’