सनी देओल की फिल्‍म मोहल्‍ला अस्‍सी को मिला ग्रीन सिग्‍नल

0
232

मुम्‍बई। जैसे कि कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कि सनी देओल की लंबे समय से अटकी फिल्‍म मोहल्‍ला अस्‍सी को ग्रीन सिग्‍नल मिल सकता है। लो मिल गया ग्रीन सिग्‍नल।

मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल अभिनीत फिल्‍म मोहल्‍ला अस्‍सी को प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण से रिलीज करने की मंजूरी मिल गई है। इस फिल्‍म को ए प्रमाण पत्र मिला है और यह फिल्‍म अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है।

sunny-deol-001

हालांकि, अभिनेता सनी देओल और साक्षी तंवर अभिनीत यह फिल्‍म बहुत पहले ही ऑनलाइन मंच पर लीक हो गई थी, जिसके कारण विवादों में घिर गई थी।

इसके बावजूद भी सिनेमा प्रेमी इस फिल्‍म को देखने के लिए उत्‍सुक हैं क्‍योंकि जो लोग मशहूर साहित्यकार काशी नाथ सिंह के उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ को पढ़ चुके हैं, उनको पता है कि फिल्‍म का असली मकसद क्‍या है?

हालांकि, फिल्‍म को दुष्‍प्रचार के कारण विवादों का सामना करना पड़ सकता है क्‍योंकि इस देश में कुछ चीजों को बिना देखे ही प्रतिबंधित करने की मांग की जाती है।