‘एमएसजी – द वॉरियर लॉयन हार्ट’ पहुंची 100 करोड़ के क्‍लब में

0
246

मुम्‍बई। डेरा सच्‍चा सौदा सिरसा के गद्दीनशीन संत गुरमीत राम रहीम सिंह अभिनीत फिल्‍म एमएसजी – द वॉरियर लॉयन हार्ट 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है।

फिल्‍म ‘एमएसजी – द वॉरियर लॉयन हार्ट’ 7 अक्‍टूबर को विश्‍व भर में रिलीज हुई थी, जो एमएसजी की तीसरी फिल्‍म है।

gurmeet-ram-r-s

फिल्‍म निर्माता निर्देशक और अभिनेता संत गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपने ट्विटर खाते से जानकारी साझी करते हुए लिखा कि फिल्‍म ने 7 दिन के अंदर 113.62 करोड़ की कमाई कर ली है। संत ने इस मौके पर अपने फैन को आशीर्वाद भी दिया।

इससे पहले आई दो फिल्‍मों ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। डेरा सच्चा सौदा के गद्दीनशीन संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘एमएसजी – द वॉरियर लॉयन हार्ट’ से होने वाली कमाई में से अपना हिस्सा वैज्ञानिक शोध के लिए दान करेंगे।