मुंबई। अभिनेता-निर्देशक रणधीर कपूर का मानना है कि ऐतिहासिक फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ का रीमेक नहीं बनाया जा सकता, क्योंकि मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का किरदार निभाना मुश्किल होगा।
रणधीर कपूर ने शुक्रवार को यहां ‘मुगल-ए-आजम’ के ब्रॉडवे शैली के संगीत नाटक के प्रीमियर में भाग लिया, जहां उन्होंने के. आसिफ द्वारा निर्देशत फिल्म को बेहतरीन करार दिया।
रणधीर ने कहा, “मैं ‘मुगल-ए-आजम’ की मंच प्रस्तुति से बेहद खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि प्रस्तुति फिल्म से अधिक गौरवशाली होगी। मैं अपने परिवार और दादाजी पृथ्वीराज कपूर की ओर से शुभकामनाएं देता हूं।”
कार्यक्रम में रणधीर के भाई ऋषि कपूर भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा, “मैं इस नाटक के माध्यम से अपने दादाजी की यादों को ताजा करना चाहता हूं।”
प्रीमियर में जैकी भगनानी, जैकी श्रॉफ, नंदिता दास, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बोनी कपूर, श्रीदेवी और इरफान खान जैसे सितारों ने रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई। नाटक का निर्देशन फिरोज अब्बास खान कर रहे हैं। -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।