मुम्बई। बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार के साथ हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी जैसी फिल्म बना चुके निर्देशक ए आर मुरुगदास अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म अक्षय कुमार के साथ नहीं बल्कि किसी अन्य स्टार के साथ बनाने को उत्सुक हैं।
जी हां। अक्षय कुमार के साथ इक्का बनाने की घोषणा कर चुके निर्देशक एआर मुरुगदास ने अपनी अगली तेलुगू फिल्म की शूटिंग अभिनेता महेश बाबू के साथ शुरू कर दी है। हालांकि, एआर मुरुगदास ‘अकीरा’ के बाद बॉलीवुड में अगली फिल्म निर्देशित करने के लिए प्रयासरत हैं।
कैचन्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट अनुसार मुरुगदास अपनी अगली फिल्म सलमान खान के साथ करना चाहते हैं। इस फिल्म का निर्माण अतुल अग्निहोत्री करेंगे। मुरुगदास सलमान खान को तीन पटकथाएं सुना चुके हैं। मगर, सलमान खान ने किसी भी पटकथा पर काम करने से मना कर दिया।
अब मुरुगदास नए विचार के साथ जल्द सलमान खान से मुलाकात करेंगे और निर्देशक को पूर्ण विश्वास है कि सलमान खान उनकी फिल्म के लिए शत प्रतिशत तैयार होंगे।