इस काम के लिए तापसी पन्‍नु को करना पड़ा कड़ा संघर्ष

0
426

मुम्‍बई। हाल में रिलीज हुई फिल्‍म पिंक ने अभिनेत्री तापसी पन्‍नु को बॉलीवुड का चर्चित चेहरा बना दिया है। मगर, हैरानीजनक बात यह है कि अन्‍य कलाकारों को फिल्‍म पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन अभिनेत्री तापसी पन्‍नु का संघर्ष पहली फिल्‍म के बाद शुरू हुआ।

जी हां। बॉलीवुड में अपनी तीसरी फिल्म की सफलता का जश्न मना रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ऐसा दावा किया है कि उन्हें अपनी पहली फिल्म के बाद से ही संघर्ष करना पड़ा। गौरतलब है कि वर्ष 2010 की तेलुगू फिल्म ‘जुम्मान्धी नंदम’ से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली तापसी पन्‍नु ने वर्ष 2013 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘चश्मे बद्दूर’ से बॉलीवुड में एंट्री मारी।

Taapsee Pannu 002

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बॉलीवुड में अच्छे काम के लिए संघर्ष करना पड़ा, तो तापसी पन्‍नु ने आईएएनएस से कहा, ‘बॉलीवुड में मैंने अच्छा काम नहीं ढूंढा। यहां जिस तरह के प्रस्ताव और अवसर मिले, उसके लिए मैं भाग्यशाली हूं। मेरा संघर्ष मेरी पहली फिल्म के साथ शुरू हुआ।’

तापसी पन्‍नु का कहना है कि उनको काम पाने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा बल्‍कि एक अच्छी फिल्म चुनना के लिए उनका कड़ा संघर्ष करना पड़ा है।

‘बेबी’ में अभिनय कर चुकीं तापसी पन्‍नु खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें अन्य कलाकारों की तरह फिल्मों के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। अभिनेत्री तापसी पन्‍नु की आगामी फिल्में ‘नाम शबाना’ और ‘गाजी’ अगले साल रिलीज होंगी। -आईएएनएस