मुंबई। सहायक भूमिकाओं से भी दर्शकों के दिलोंदिमाग पर छा जाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि मुख्य भूमिकाएं उनकी प्राथमिकता नहीं हैं।
हरामखोर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने बातचीत के दौरान कहा, “मैं मेरी मुख्य भूमिका वाली फिल्में कर रहा हूं, लेकिन पटकथा मजेदार होनी चाहिए। मैं सिर्फ मुख्य भूमिकाओं की तलाश में नहीं हूं। मेरे लिए मुख्य भूमिका निभा मेरी प्राथमिकता नहीं है। पटकथा दिलचस्प एवं रोमांचक होनी चाहिए।”
रईस अभिनेता नवाजुद्दीन ने कहा, “अच्छा लगता है कि कई फिल्मकारों ने मेरे काम को सराहा है और वे मेरे साथ काम करना चाहते हैं। मुझे और ज्यादा काम मिल रहा है, लेकिन बतौर एक कलाकार आपको अपने अंदर चुनने की आदत भी पैदा करनी होगी।”
‘रमन राघव 2.0’ में नवाजुद्दीन की सीरियल किलर की भूमिका को जबरदस्त सराहना मिली है। अभिनेता नवाजुद्दीन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म हरामखोर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया है।
-आईएएनएस