बाबूमोशाय बंदूकबाज निर्देशक कुशन नंदी पर गंभीर आरोप लगाकर छोड़ी थी फिल्म
मुम्बई। लंबे समय से लाइमलाइट से दूर रहने के बाद अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह उस समय चर्चा में आईं थी, जब चित्रांगदा सिंह ने फिल्मकार कुशन नंदी पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज से खुद को अलग कर लिया था। निर्देशक ने कहा सेक्स करो, तो अभिनेत्री ने छोड़ी फिल्म!
चित्रांगदा सिंह ने उस समय मीडिया से बात करते हुए कहा था कि निर्देशक कुशन नंदी अंतरंग दृश्य में उन पर हद से आगे जाकर काम करने का दबाव डाल रहे थे। हालांकि, उसी समय कुशन नंदी के करीबियों ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था।
छुप छुप देखें, बर्फानी गाने में बिदिता बेग और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की जोशीली रूमानियत
अब जब मामूली 8 कटों के साथ फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज रिलीज होने के किनारे है और फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दिकी प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में उनसे फिल्म से जुड़े हुए विवादों पर सामान्यत: सवाल पूछे जाएंगे।
हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा, ‘अंतरंग दृश्य तो अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ उनके फिल्म छोड़ने से पहले ही मुकम्मल हो गए थे। उनके फिल्म छोड़ने के पीछे पटकथा को लेकर चल रहे कुछ अन्य मतभेद थे।’
बता दें कि 25 अगस्त 2017 को रिलीज होने जा रही फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज में चित्रांगदा सिंह वाला किरदार अभिनेत्री बिदिता बेग निभा रही हैं। फिल्म के गाने बर्फानी में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं।