मुंबई। जी हां। फिल्मकार संजय लीला भंसाली की अगली भव्य बजट फिल्म पद्मावती में अभिनेता रणवीर सिंह के लिए एक नई अभिनेत्री को चुनने का समाचार मिला है।
गौरतलब है कि फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका अदा करेंगे, जो मेवाड़ की रानी पद्मावती का दीवाना हो जाता है।
ख़बर है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह की पत्नी के किरदार में अदिति राव हैदरी नजर आएंगीं। फिल्म पद्मावती की शूटिंग नवंबर में शुरू होने की संभावना है। दीपिका, रणवीर और हैदरी के अलावा फिल्म शाहिद कपूर नजर आएंगे।
यदि सब कुछ योजना अनुसार मुकम्मल हो गया तो फिल्म पद्मावती 17 नवंबर 2017 को सिनेमा घरों में पहुंच जाएगी। दरअसल, इस तरह की एतिहासिक फिल्मों पर सामुदायिक विरोधों का सामना करना पड़ सकता है।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter पर हमारे साथ आईए।