सब्‍बीर ‘माइकल मुन्‍ना’ से उतरेंगे नई सनसनी

0
172

मुम्‍बई। कमबख्‍त इश्‍क से फिल्‍म निर्देशन में कदम रखने वाले सब्‍बीर ख़ान जल्‍द ही अपनी अगली फिल्‍म माइकल मुन्‍ना के साथ एक नई सनसनी को उतारने जा रहे हैं।

जी हां, सब्‍बीर ख़ान अपनी अगली फिल्‍म माइकल मुन्‍ना, जो टाइगर श्रॉफ के साथ बनाने जा रहे हैं, में मुख्‍य नायिका के रूप में एक नए चेहरे को बड़े पर्दे पर उतार रहे हैं।

michael munna

जानकारी के अनुसार, इस फिल्‍म में टाइगर श्रॉफ के साथ बैंगलुरु की रहने वाली निधि अग्रवाल होंगी, जो इस प्रोजेक्‍ट को लेकर काफी उत्‍सुक हैं।

हालांकि, पहले इस फिल्‍म में टाइगर श्रॉफ की कथित प्रेमिका दिशा पाटनी को लेने की अटकलें लगाई जा रही थी।

इस फिल्‍म में टाइगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी होंगे।