मुंबई। जी हां, पिछले साल सबसे बड़ी हिट फिल्म दंगल देने वाले फिल्मकार नितेश तिवारी की अगली फिल्म थ्रिलर या हॉरर हो सकती है, इस बात के संकेत फिल्म निर्देशक ने दे दिए हैं।
मीडिया से बात करते हुए निर्देशक ने कहा, ‘मैं हर प्रकार की फिल्में बनाने के लिए तैयार हूं। मुझे खुद को सीमित रखना पसंद नहीं है। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सी कहानी मुझे कब दिलचस्प लगती है। मैं थ्रिलर या हॉरर फिल्में बना सकता हूं।’
दंगल निर्देशक ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि मैं खुद के लिए स्क्रिप्ट नहीं लिख रहा। मैं व्यापक दर्शक वर्ग के लिए फिल्म लिख रहा हूं, जिनके लिए मेरी कुछ जिम्मेदारी है। मैं किसी खास बात को साबित करने के लिए फिल्म नहीं बनाता। अगर मेरी फिल्में मनोरंजक तरीके से संदेश देती हैं तो सोने पर सुहागा है।’
एक अन्य सवाल पर नितेश तिवारी ने कहा, ‘फिल्म दंगल को और बेहतर तरीके से नहीं बनाया जा सकता था। मैं फिल्म से संतुष्ट हूं।’
गौरतलब है कि नितेश तिवारी दंगल से पहले भूतनाथ रिटर्न्स और चिल्लर पार्टी का निर्देशन कर चुके हैं। किल दिल के लिए संवाद, कहानी और स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं।
-आईएएनएस/फिल्मी कैफे