मुम्बई। कुछ दिन पहले अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर नहीं होने की संभावनाएं बढ़ गई थी, क्योंकि ख़बर थी कि अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन ने मिलकर मसले का हल निकालने की कोशिश शुरू कर दी है।
मगर, मोहन जोदड़ो निर्माता की प्रेस रिलीज के बाद रुस्तम के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई ने साफ कर दिया कि रुस्तम भी अपने पूर्व घोषित समय पर रिलीज होगी। इसकी रिलीज डेट को लेकर किसी तरह के फेरबदल की कोई संभावना नहीं है।
आज दोनों तरफों से जारी हुए बयानों ने साफ कर दिया कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन की टक्कर को कोई नहीं रोक सकता।
अब आशुतोष गोवरिकर निर्देशित मोहन जोदड़ो और टीनू सुरेश देसाई निर्देशित रुस्मत एक ही दिन रिलीज होंगी।
अक्षय कुमार और इलायना डिसूजा अभिनीत फिल्म एक असली जीवन में घटित घटना से प्रेरित है, जो एक नवल ऑफिसर के जीवन में घटित हुई थी। वहीं, ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े अभिनीत मोहन जोदड़ो एक लव स्टोरी है।