Wednesday, December 11, 2024
HomeGossip/Newsक्‍या इरफान ख़ान इसलिए नहीं बनेंगे 'डिवाइन लवर्स' ?

क्‍या इरफान ख़ान इसलिए नहीं बनेंगे ‘डिवाइन लवर्स’ ?

मुम्‍बई। अब मदारी अभिनेता इरफान ख़ान भी साई कबीर की अगली फिल्‍म डिवाइन लवर्स के लिए संभवत: शब्‍द का इस्‍तेमाल करने लगे हैं।

जो संकेत देता है कि साई कबीर और इरफान ख़ान के बीच किसी बात को लेकर अभी चर्चा चल रही है। ये चर्चा मेहनताने को लेकर तो नहीं हो सकती।

Kangana irrfan
जहां तक हमारी समझ है तो साई कबीर की डिवाइन लवर्स में इरफान ख़ान के काम नहीं करने के दो कारण हो सकते हैं, एक तो जरीन ख़ान का आना और दूसरा इरफान ख़ान के पास किसी बेहतर फिल्‍म निर्देशन का आना।

दरअसल, पहले इस फिल्‍म के लिए कंगना रनौत को चुना गया था। उस समय तक इरफान ख़ान फिल्‍म को करने के लिए तैयार थे।

Zareen Khan 001
अचानक ख़बर आई कि रिवॉल्‍वर रानी ने सार्इ कबीर की फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया, क्‍योंकि रिवॉल्‍वर रानी का दावा था कि अब मर्दों को दर्द होगा, लेकिन यकीन मानिए क्‍वीन के बाद रिवॉल्‍वर रानी के रिलीज होने से सबसे अधिक दर्द कंगना को ही हुआ होगा, बॉक्‍स ऑफिस पर एक कारतूस नहीं चला पाई।

ऐसे में डिवाइन लवर्स में जरीन ख़ान की एंट्री हुई। और इरफान ख़ान जानते हैं कि एक अभिनेता और सुपर मॉडल, सुपर हीरोइन में क्‍या अंतर होता है और कोई भी फिल्‍म टीम वर्क के बिना सफल नहीं होती। ख़बर तो यह भी थी कि जरीन इरफान की निगरानी में प्रशिक्षण भी लेंगी।

फाइनली, जब मदारी के प्रचार पर निकले इरफान ख़ान से पूछा गया कि आप डिवाइन लवर्स करने जा रहे हैं तो उन्‍होंने दो टूक जवाब दिया कि संभवत: मैं इस फिल्‍म का हिस्‍सा न बनूं।

हैरानी होती कि रोमांटिक फिल्‍मों में काम करने की इच्‍छा जाहिर करने के बाद जरीन ख़ान जैसी खल्‍लास गर्ल से रोमांस करने का मौका इरफान ख़ान छोड़ रहे हैं। मगर, सबके अपने अपने मसले होते हैं।

गौरतलब है कि साई कबीर इससे पहले कैमस्‍ट्री और रिवॉल्‍वर रानी का निर्देशन कर चुके हैं, जो बुरी तरह पिट चुकी हैं। ऐसे में डिवाइन लवर्स को इरफान ख़ान बिना किसी गंभीर अभिनेत्री के किस तरह कर सकते हैं, आप भी सोचिए। सिर्फ रोमांस से तो फिल्‍म नहीं चलती।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments