सावधान! ओम पुरी ने नहीं कहा, ‘…इस्लाम ही सबसे बड़ा मजहब है’

0
241

मुम्‍बई। यदि आप इस गलतफहमी का शिकार हैं कि अभिनेता ओम पुरी ने कहा, ‘पूरी दुनिया जो है इस्लाम कबूल करे…और किसी तरह का धर्म नहीं होना चाहिए और इस्लाम ही सबसे बड़ा मजहब है…’। यकीनन आप सोशल मीडिया पर नरफत फैलाने वाले और देश में दंगे फैलाने वाले लोगों के अभियान का शिकार बन चुके हैं।

वायरल हुआ वीडियो, जो तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, यहां नीचे देखें

जी हां। अभिनेता ओम पुरी ने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया। हां, उपरोक्‍त बात ओम पुरी ने कही है, लेकिन उपरोक्‍त बात किसी संदर्भ में कही गई है, इसको समझने की जरूरत है।

om puri

दरअसल, पाकिस्‍तान चैनल पर इंटरव्‍यू के दौरान ओम पुरी से पूछा गया था कि दूसरे देशों में लोग मुस्‍लिम समुदाय को लेकर किस तरह के ख्‍यालात रखते हैं तो इसके जवाब में ओम पुरी ने कहा था कि ‘पूरी दुनिया जो है इस्लाम कबूल करे…और किसी तरह का धर्म नहीं होना चाहिए और इस्लाम ही सबसे बड़ा मजहब है…’।

पूरा इंटरव्‍यू, जहां से वीडियो तोड़ा गया है 

इस इंटरव्‍यू में ओम पुरी ने स्‍वयं को हिन्‍दु कहा और ओम पुरी ने स्‍वीकार किया कि वह मंदिर वगैरह नहीं जाते और यदि उनके रिश्‍तेदार या उनका पुत्र किसी अन्‍य धर्म को अपनाना चाहता है तो वे स्‍वतंत्र है। लेकिन, एक शर्त पर कि वह पूरी तरह उस धर्म का सम्‍मान करे।

सच से रूबरू होने के लिए ओम पुरी के साक्षात्‍कार को यहां सुन सकते हैं, जो टुकड़ों में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा केवल ओम पुरी के मामले में नहीं हुआ, यह आम बात है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है और त्‍वरित टिप्पणियों से बचना चाहिए। पूरे मामले की खोजबीन करनी चाहिए।

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।