मुम्बई। इसमें कोई दो राय नहीं कि खुरदरे से चेहरे वाला सशक्त अभिनेता ओम पुरी सदियों तक लोगों के जेहन में बसता रहेगा, अपने बेहतरीन अभिनय के कारण। लेकिन, ओम पुरी ने जब फिल्म जगत में कदम रखा तो ओम पुरी अपना नाम बदलना चाहते थे।
इस बात का खुलासा हाल में ही बेहतरीन अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने किया। नसीरुद्दीन शाह के अनुसार जब ओम पुरी फिल्म जगत में आए तो उस समय अभिनेता ओम शिवपुरी का खूब सिक्का चलता था। बात किसी भी ओम की होती, लोग उसको ओम शिवपुरी की बात समझ लेते।
ऐसे में अभिनेता ओम पुरी अपना नाम बदलना चाहते थे। कुछ फिल्मों के लिए ओम पुरी ने अपना नाम विलोम पुरी और अजदक पुरी सुझाया। लेकिन, नसीरुद्दीन ने ओमपुरी को ऐसा करने से रोक दिया और कहा, देखना एक दिन तुम्हारा नाम ओम शिवपुरी के नाम से बड़ा होगा और वास्तव में वो बात सच हुई।