Omg! इस बात पर फूट फूट कर रोना चाहते थे करण जौहर

0
182

मुंबई। फिल्‍म निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में अपने माफीनामे, जो करण जौहर ने फिल्‍म ए दिल है मुश्‍किल के रिलीज होने से पहले एक वीडियो द्वारा जारी किया था, से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया।

समाचार चैनल सीएनएन-न्यूज 18 के एंकर वीर संघवी को दिए साक्षात्कार में करण जौहर ने कहा, ‘ए दिल है मुश्किल के समय मैं विचारधारा और परिस्थिति के बीच फंस गया था। इस बारे में मेरे अपने विचार और धारणाएं थीं, लेकिन स्टूडियो, कलाकारों और फिल्म की टीम के प्रति मैं जवाबदेह हूं, इसलिए मुझे बयान देना पड़ा, जिसके बारे में मैं बुरा महसूस करता हूं।’

करण जौहर ने आगे कहा, ‘मुझे कैमरे के सामने बैठकर अपनी राष्ट्रीयता और देशभक्ति के बारे में बोलना तकलीफदेह लगा। मैं पिछले दो दशकों से फिल्म उद्योग का हिस्सा हूं और जब मुझे माफी का वीडियो बनाने की सलाह दी गई तो मुझे पीड़ा महसूस हुई।’

ए दिल मुश्‍किल निर्देशक करण जौहर ने कहा, ‘मैं तो फूट-फूट कर रोना चाहता था। उस समय मुझे ऐसा महसूस हुआ, जैसे किसी ने मेरे सिर पर बंदूक तान रखी हो।’

गौरतलब है कि उड़ी सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ को रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी थी, हालांकि करण जौहर द्वारा माफी मांगने का वीडियो जारी किए जाने के बाद मनसे ने अपना विरोध वापस ले लिया।

-आईएएनएस/फिल्‍मी कैफे