नई दिल्ली। अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि वह एक समय में अधिक फिल्में करने को लेकर उत्सुक नहीं हैं। करीना इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ पर काम कर रही है। एकता कपूर और अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर इस फिल्म की सह-निर्माता हैं।
करीना ने फोन पर मुंबई से आईएएनएस को बताया, “अभी केवल ‘वीरे दी वेडिंग’। मैं एक समय में कई फिल्में नहीं करना चाहती हूं। मैंने रिया को इस फिल्म के लिए हां कहने में काफी वक्त लगाया।”
करीना ने कहा, “मैं एक साथ पांच फिल्में नहीं करती हूं, बल्कि केवल एक फिल्म कर उसका आनंद लेती हूं। मैंने ‘की एंड का’, ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्मों का आनंद लिया था और अब मैं ‘उड़ता पंजाब’ में एक छोटे किरदार के बावजूद उसका आनंद ले रही हूं।”
करीना अपनी आगामी फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया के साथ नजर आएंगी।
-आईएएनएस













