लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हायेक को पति और परिवार का साथ अपने फिल्मी कैरियर से अधिक प्यार है, इसके लिए सलमा हायेक ने कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट करने से इंकार तक कर दिया है।
सलमा हायेक ने अपने 54 वर्षीय व्यवसायी पति के बारे में कहा, “वह एक फरिश्ता और संत हैं। हम एक-दूसरे के बिना ज्यादा समय नहीं बिता सकते। मैं अपना काम उनकी दिनचर्या के मुताबिक करती हूं।”
वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यू के’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि सलमा को जब अभिनय का कोई प्रस्ताव मिलता है तो इसका अर्थ होता है कि उसके लिए उन्हें लंबे समय तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ेगा। वह परिवार के साथ रहने के लिए कई बार ऐसे प्रस्ताव ठुकरा देती हैं।
अभिनेत्री ने पत्रिका ‘हैलो’ को बताया, “मुझे एक फिल्म का प्रस्ताव मिला था। उन्होंने उसे स्वीकार करने को कहा था। बोला, साथ रहेंगे। लेकिन मैंने उसे अस्वीकार कर दिया और मुझे इस बात की खुशी है, क्योंकि मैं जानती हूं कि वह बेहद लंबे समय के लिए था और अमेरिका के लिए था जो बेहद दूर है। वह अद्भुत इंसान हैं।”
-आईएएनएस