प्रियंका चोपड़ा के हाथ में आया एक और हॉलीवुड प्रोजेक्‍ट

0
349

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जल्‍द ही हॉलीवुड एक्‍टर रिचर्ड मैडेन के साथ काम करते नजर आएंगी। प्रियंका चोपड़ा के इस प्रोजेक्‍ट की घोषणा मंगलवार को टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन विंटर प्रेस टूर के दौरान की गई।

इस वेब सीरीज का नाम ‘सिटाडेल’ है। हालांकि, वेब सीरीज के कथानक को पर्दे में रखा गया है। सिटाडेल एक बहुस्तरीय वैश्विक फ्रेंचाइजी होगी, जिसमें भारत, इटली और मैक्सिको के स्थानीय भाषा निर्माण शामिल हैं।

वेब सीरीज के यूएस संस्‍करण में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन काम करेंगे। रिचर्ड मैडेन को बॉडीगॉर्ड और गेम ऑफ थ्रोन्स के एक्टर के रूप में जाना जाता है। अमेजॉन पर प्रसारित होने वाली इस थ्रिलर वेब सीरीज का निर्देशन एवेंजर्स एंडगेम फेम रूसो ब्रदर्स करेंगे।

गौरतलब है कि इस वेब सीरीज की घोषणा जुलाई 2019 में की गई थी। भारतीय सीरीज को राज नीदीमोरू और कृष्‍णा डीके (द फैमिली मैन) विकसित करेंगे।