रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार में एक और जोरदार अभिनेता की एंट्री!

0
347

भले ही रणवीर सिंह की फिल्‍म 83 का उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार हो, लेकिन, रणवीर सिंह की प्रस्‍तावित फिल्‍म जयेशभाई जोरदार भी कम चर्चा में नहीं है। दरअसल, इस फिल्‍म में रणवीर सिंह एक अलग तरह का किरदार अदा करने जा रहे हैं, जो गुजराती छोकरे का है।

इस फिल्‍म से जुड़ा नया अपडेट यह है कि इस फिल्‍म में एक और जोरदार अभिनेता की एंट्री हो चुकी है, जो फिल्‍म में रणवीर सिंह के पिता की भूमिका अदा करने वाले हैं। यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि बेहतरीन अभिनेता बोमन ईरानी हैं।

फिल्‍म निर्माता मनीष शर्मा ने बोमन ईरानी के फिल्‍म के साथ जुड़ने पर खुश व्‍यक्‍त करते हुए कहा, ‘बोमन ईरानी की मौजूदगी अमूल्य है क्योंकि वह हर सीन को दिल से और बहुत ही अद्वि‍तीय स्पर्श के साथ जीवंत करते हैं और उनका अभिनय बेजोड़ है।’

बोमन ईरानी ने फिल्‍म जयेशभाई जोरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ‘इस फिल्‍म की पटकथा अनोखी है। फिल्‍म निर्देशक दिव्‍यांग ठक्‍कर ने विचारोत्तेजक कहानी लिखी है। फिल्‍म की कहानी मनोरंजन करने के साथ साथ मजबूत संदेश भी देती है। मुझे यकीन है कि इस फिल्‍म की कहानी दर्शकों के दिल को छू जाएगी। रणवीर सिंह जैसे ऊर्जावान अभिनेता के साथ काम करने का अपना ही एक मजा है। दर्शकों को हमारी युगलबंदी पसंद आएगी।’