क्‍या कोरोना पॉजिटिव हैं पाकिस्‍तानी अभिनेत्री मेहविश हयात?

0
629

पाकिस्‍तान की सबसे लोकप्रिय सिने तारिका‍ओं में शामिल मे‍हविश हयात कोरोना टैस्‍ट रिपोर्ट्स को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में एक मीडिया हाउस ने मेहविश हयात के कोरोना पॉजिटिव होने संबंधित ख़बर दी थी।

इस ख़बर पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मेहविश हयात ने कहा, ‘सच नहीं है, मैं चाहता हूं कि हमारा मीडिया अधिक जवाबदेह बने और ऐसी ख़बर देने से पहले तथ्‍यों की पड़ताल जरूर करे।’

बाजी अभिनेत्री मेहविश हयात ने आगे कहा कि इस ख़बर से परिवार और दोस्तों को बहुत तकलीफ हुई है। जल्‍द ही महेविश हयात लंडन नहीं जाउंगा में नजर आएंगी। पिछले साल महेविश हयात की छलावा और बाजी दो फिल्‍में रिलीज हुई थीं।

जहां पाकिस्‍तानी कलाकार और गायक हिंदी फिल्‍म जगत में कदम रखने के लिए तैयार रहते हैं। वहीं, मेहविश हयात कहती हैं कि उनके दिल में कभी भी हिंदी फिल्‍म जगत में जाने का ख्‍याल नहीं आया।

साल 2019 में पाकिस्‍तानी सरकार की ओर से मेहविश हयात को तमगा ए इम्तियाज से सम्‍मानित किया गया था।