मुंबई। ‘ओए लकी! लकी ओए!’ (2008) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली ऋचा चड्ढा मानना है कि फिल्म जगत अब ‘बाहरी’ लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल रहा है।
ऋचा ने आईएएनएस को बताया, “सिर्फ कुछ अज्ञानी लोग ही दावा करेंगे कि हिंदी फिल्म जगत में स्टार सिस्टम का चलन नहीं है। ऐसे में इसमें सेंध लगाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि पूरा सिस्टम मतलब फिल्म निर्माता, प्रेस व फिल्म जगत अपने चिर-परिचितों का समर्थन करता है।”
उनका मानना है कि हिंदी सिनेमा में बाहरी शब्द का अस्तित्व नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा, “समय बदल रहा है और मैं उसकी गवाह हूं। बाहरी लोगों के प्रति स्वीकार्यता बढ़ रही है। हालांकि हमें इस ‘बाहरी’ शब्द का विश्लेषण करना चाहिए। क्या हम बाहरी लोग एलियन्स हैं? क्या हम भारत या इस दुनिया से नहीं हैं? इस शब्द का अस्तित्व नहीं होना चाहिए।”
ऋचा आगे ‘कैबरे’ व ‘लव सोनिया’ फिल्म में नजर आएंगी।
-आईएएनएस