अहमदाबाद। फिल्म पद्मावत को लेकर गुजरात में चल रहा विरोध प्रदर्शन मंगलवार की रात को काफी उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार की रात को अहमदाबाद शहर के मल्टीप्लेक्सों, दुकानों और मॉलों को निशाना बनाया।
इस हिंसक विरोध के दौरान सड़क जाम कर टायर फूंके गए। सड़क किनारे खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा गया। हिंसक भीड़ की ओर से सिनेमाघरों समेत दुकानों और मॉलों पर भी पत्थरबाजी की गई।
जानकारी के अनुसार देर रात स्थिति को काबू में करने और भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस सुरक्षा दस्तों की ओर से स्थानीय हिमालय मॉल के बाहर दो राउंड हवाई फायरिंग का सहारा लिया गया।
इसके अलावा, द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार सूरत शहर के कई हिस्सों में भी हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। साथ ही, उत्तर गुजरात में खेरालु कस्बे की ओर जाने वाले हाईवे को जाम कर टायर फूंक रोष प्रदर्शन किया गया।
राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाड़ेजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं कि हिंसक घटनाओं के पीछे कौन लोग हैं। पुलिस की ओर से 35 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। मैं करनी सेना नेताओं के संपर्क में हूं और उनका कहना है कि उनकी ओर से किसी भी तरह के हिंसक प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। सरकार अदालत के आदेश को लागू करेगी और फिल्म पद्मावत को रिलीज करवाएगी।’
#Ahmedabad#Padmaavat
Violence started outside cinemas on S G highway avoid that route
PVR, Himalaya….on fire. pic.twitter.com/jBhip5PbKk— Kulwant Happy ® (@kulwanthappy) January 23, 2018
गौरतलब है कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पद्मावत की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था।
दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म पद्मावत 25 जनवरी 2018 को विश्व भर में रिलीज होने जा रही है। हालांकि, 24 जनवरी 2018 की रात को कुछ जगहों पर फिल्म पद्मावत के पैड प्रीमियर शो दिखाए जाएंगे।