Friday, November 22, 2024
HomeGossip/News'मिस यू' गाने संबंधी विवाद पर पहलाज निहलानी ने प्रकट किया संदेह

‘मिस यू’ गाने संबंधी विवाद पर पहलाज निहलानी ने प्रकट किया संदेह

मुंबई। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि यह संस्था समलैंगिकता के प्रति न तो कोई दुर्भावना रखती, और न तो समलैंगिक प्यार से संबंधित सामग्री के लिए अलग दिशा-निर्देश का अनुसरण ही करती है।

दरअसल, हाल में जारी हुए शरीफ डी रांगणेकर के म्यूजिक वीडियो ‘मिस यू’ पर काफी हो-हल्ला मचा है। इसमें दो पुरुषों को प्यार में, प्यार करते हुए, लड़ते-झगड़ते हुए, अलग होते हुए और एक-दूसरे को याद करते हुए दिखाया गया है।

सीबीएफसी ने इस म्यूजिक वीडियो को ‘ए’ प्रमाण पत्र दिया, जिस कारण यह सवाल उठता है कि बोर्ड समलैंगिकता के प्रति दुर्भावना रखता है।

इस पर निहलानी ने कहा, “ऐसा हरगिज नहीं है।”

pahlaj nihalani 007

निहलानी ने कहा, “हमें दो प्रेमियों के लिंग को लेकर न कोई समस्या है, और न चिंता ही, बशर्ते कि उनके आचरण हमारे पास मौजूद दिशा-निर्देशों के दायरे में हों।”

ऐसा माना जाता है कि बोर्ड ने हंसल मेहता की फिल्म ‘अलीगढ़’ और पान नलिन की फिल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेस’ में समलैंगिक दृश्यों पर कैची चलाई थी।

लेकिन निहलानी ने इस तरह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “किरदार के लिंग के आधार पर कोई कट नहीं किया गया है। हम समलैंगिक सामग्री वाली फिल्म का मूल्यांकन उसी पैमाने पर करते हैं, जिस पर विषमलिंगी सामग्री वाली फिल्म का मूल्यांकन किया जाता है।”

निहलानी ने इस म्यूजिक वीडियो के बारे में कहा, “हमने 15 दिन पहले ही ‘ए’ प्रमाण-पत्र और एक कट के साथ म्यूजिक वीडियो ‘मिस यू’ को मंजूरी दे दी थी। अब इस पर इतना हो-हल्ला क्यों? मुझे आशंका है कि फिल्मकार अपनी तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए इस तरह के रास्ते अख्तियार कर रहे हैं। अपने काम की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए सेंसर बोर्ड को दोषी ठहराने का तिकड़म कारगर नहीं होगा।”

-आईएएनएस/सुभाष के झा

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments