मेलबोर्न। फिल्म निर्देशक लीना यादव निर्देशित फिल्म ‘Parched’ को मेलबर्न के भारतीय फिल्म समारोह का आगाज करने के लिए चुना गया है। निर्देशक लीना यादव का कहना है कि यह उनके लिए सम्मान की बात है।
लीना यादव ने एक बयान में कहा, “मेलबर्न के भारतीय फिल्म समारोह में पहली फिल्म होना सम्मान की बात है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि ‘Parched’ की यात्रा ऑस्ट्रेलिया से शुरू हुई थी।”
यादव ने कहा, “मैं ब्रिस्बेन में एक समारोह के निर्णायक मंडल में शामिल थी और वहीं मैंने ‘Parched’ के लिए लिखना शुरू किया है।”
फिल्म तीन आम महिलाओं की कहानी है जो सदियों पुरानी परंपराओं को तोड़ती हैं। अभिनेता अजय देवगन, असीम बजाज, गुलाब सिंह और रोहन जगदले ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, तनिष्ठा चैटर्जी, आदिल हुस्सैन ने निभाई है।
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर फिल्म के विशिष्ट अतिथि होंगे। इस समारोह की शुरुआत 11 अगस्त को होगी और इसका समापन 20 अगस्त को फिल्म ‘एंग्री इंडियन गोड्डेसेस’ की स्क्रीनिंग से होगा।
-आईएएनएस