मुंबई। अभिनेत्री पत्रलेखा और विजय वर्मा को वेब सारीज ‘चीयर्स’ में मुख्य भूमिकाओं को निभाने के लिए अनुबंधित किया गया है। इसका निर्माण आधुनिक वर्चुअल तकनीक के जरिए किया जाएगा।
इसका निर्माण एक वर्चुअल रियलिटी मीडिया प्रोडक्शन कंपनी स्पेक्ट्रा वीआर 360 डिग्री कैमरा तकनीक और सॉफ्टवेयर क्षमताओं का उपयोग करके करेगी। इसकी कहानी गोवा के दोस्तों के एक समूह पर आधारित है।
फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ की अभिनेत्री पत्रलेखा इस वेब सीरीज में बचपन से बड़े होने तक विभिन्न परिस्थितियों से गुजरते हुए आत्मविश्वासी लड़की के रूप में दिखाई देंगी। हालिया रिलीज फिल्म ‘पिंक’ से चर्चा में आए अभिनेता विजय वर्मा भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं।
पत्रलेखा ने कहा, “मैंने इसका चुनाव इसलिए किया, क्योंकि मैं चरित्र और बचपन से लेकर वयस्क होने तक उसके जीवन में होने वाले परिवर्तन से खुद को जोड़ सकी।”
आगे उन्होंने कहा कि वचुर्अल रियलिटी कहानियों को बनाने में विशेषज्ञता रखने वाली स्पेक्ट्रा कंपनी द्वारा शो को पेश करने का प्रारूप दिखाने पर उन्होंने इससे जुड़ने का फैसला किया।
पांच एपिसोड की वेब सीरीज का प्रसारण इस साल नवंबर के महीने में होने की उम्मीद है। -आईएएनएस