मुंबई। जैसे कि आप जानते हैं कि हमने आपको बहुत पहले बता दिया था कि असल में पूनम पांडे ने न्यूड होने का मन क्यों बनाया। और अब इस मामले में पूनम पांडे ने खुलकर बात करते हुए खुलासा किया है कि उनके दिमाग में विचार किस तरह पनपा और उन्होंने किस तरह इसका हथियार की तरह इस्तेमाल किया।
पूनम पांडे ने यह दावा किया था कि यदि भारतीय क्रिकेट टीम साल 2011 का वर्ल्ड कप जीत जाती हैं तो वो न्यूड हो जाएंगीं। इसके बाद से ही वो सुर्खियों में आईं थीं।
इस बारे में पूनम ने बताया, ‘मैं अपने जर्नलिस्ट दोस्त के साथ बैठी थी। हम सोच रहे थे कि कुछ बड़ा किया जाए। मैंने इससे पहले 25-30 कैलेंडर शूट ही किए थे। वो सभी बड़े थे, लेकिन पहचान फिर भी गायब थी।”
पूनम ने कहा, “मैं यह पहले ही देख चुकी थी कि इंडस्ट्री में कई लड़कियां मेहनत करती हैं, मगर खान्स और कपूर्स के आगे सभी उन्हें भूल जाते हैं।”
इसके आगे पूनम पूनम पांडे ने कहा, ‘ऐसे में अपनी पहचान बनाना मुश्किल था और यह काम तब और भी कठिन हो जाता है कि जब आप किसी खास जगह से नहीं आते। ऐसे में तो कंट्रोवर्सी ही वो चीज बचती है, जो आपको पहचान बनाने में मदद करती है।’
अभिनेत्री पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें व वीडियो शेयर करने को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।
इस बारे में उनका कहना है, ‘मेरा कोई ड्रीम रोल नहीं है, लेकिन खुद को साड़ी और घूंघट में देखना पसंद करूंगी।’
-आईएएनएस