मुंबई। अभिनेत्री पूनम पांडे 26 मार्च को कोलंबो के कसीनो में लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों पर प्रशंसकों का मनोरजंन करती नजर आएंगी।
पूनम ने कहा, “मैं कौलंबो जा रही हूं और 26 मार्च को बल्ली कसीनो में अपने प्रशंसकों के लिए कुछ मिनट की प्रस्तुति दूंगी। मुझे यकीन है कि मेरे प्रशंसकों को यह पसंद आएगा।”
सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड चार्टबस्टर्स पर थिरकने के साथ वह अलग-अलग अंदाज में दिखाई देंगी।
पूनम में अपनी व्यस्तताओं का जिक्र करते हुए लिखा, “मार्च पागल कर देने वाला महीना है। कई प्रस्तुतियां और यात्राएं हैं।”
पूनम फिल्म ‘नशा’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने के बाद, अपनी सनसनी फैलाने वाली तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। (आईएएनएस)