Thursday, November 28, 2024
HomeGossip/Newsखलनायिका बनकर खुश हैं प्रियंका चोपड़ा

खलनायिका बनकर खुश हैं प्रियंका चोपड़ा

मुंबई। हॉलिवुड में कदम रख चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनकी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ का सबसे अच्छा हिस्सा है इस फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया खलनायिका का किरदार।

अमेरिकी टेलीविजन शो ‘क्वांटिको’ में नजर आ चुकीं प्रियंका का मानना है कि खलनायक का किरदार निभाना एक लत की तरह है, क्योंकि असल जीवन में हम ऐसा नहीं बनना चाहते।

priyanka chopra 007

प्रियंका ने अपने एक बयान में कहा कि ‘बेवॉच’ का सबसे अच्छा हिस्सा है, इसमें उनके द्वारा निभाया गया खलनायिका का किरदार।

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि द रॉक का ऐसी किसी खलनायिका से सामना हुआ होगा। वह काफी अच्छे हैं, लेकिन विक्टोरिया एक शैतान है।”

अभिनेत्री ने कनाडा की एक फैशन पत्रिका ‘फ्लेयर मैगजीन’ को दिए साक्षात्कार में यह बात कही। प्रियंका वर्तमान में अमेरिकी टेलीविजन शो ‘क्वांटिको’ के दूसरे संस्करण की शूटिंग में व्यस्त हैं।

मिस वर्ल्ड रह चुकीं प्रियंका की आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ 1990 के एक लोकप्रिय टेलीविजन शो पर आधारित है। इसमें प्रियंका को विक्टोरिया लीड्स की भूमिका में देखा जाएगा।

-आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments